देहरादून। शनि दान और भीख मांगने वाले बनकर बदमाश आबादी से बाहरी क्षेत्रों में बने मकानों की रेकी कर रहे हैं और उन्हें लूट रहे हैं। हाल ही में सहसपुर क्षेत्र में ऐसी वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है पूछताछ में उन्हीं बदमाशों ने चौंकाने वाली बातों का खुलासा किया है।
*घटना का विवरण:-*
1- दिनाँक: 01-07-2022 को वादी गीता राम उर्फ बबलू पुत्र नाथी राम निवासी, ग्रा0 तिलवाडी थाना सेलाकुई जनपद देहरादून द्वारा थाना सेलाकुई में लिखित तहरीर दी कि दिनांक: 30-06-2022 को वह तथा उनका भाई राजन परिवार सहित अपनी रिश्तेदारी में गये थे। दिनांक: 01-07-2022 को जब वो अपने घर वापस आये तो घर का ताला टूटा हुआ था तथा घर के अन्दर से अज्ञात चोरों द्वारा नगदी, ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी कर लिया था, साथ ही उनकी पडोस में रहने वाले रामशरण के घर में भी अज्ञात चोरो द्वारा उसी रात चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नगदी, ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी किया गया था। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया।
02: दिनांक: 02-07-2022 का वादिनी सीमा पुत्री श्री रामतीरथ, निवासी अरगडा नई बस्ती गोरखपुर थाना बसन्त विहार द्वारा थाना बसन्त विहार में लिखित तहरीर दी कि दिनांक: 02-07-22 की प्रात: समय करीब 03ः30 बजे तीन व्यक्तियों, जिन्होने अपने मुंह तथा सर पर कपडा लपेटा हुआ था, के द्वारा उनके घर में घुसकर कपडे के अन्दर लपेटे हथियार से गोली मारने की धमकी देते हुए उनके घर में रखे रूपये व अन्य कीमती सामान लूट लिया तथा उक्त व्यक्तियों द्वारा उनके पडोसी नितिन कुमार के घर में भी चोरी की घटना को अंजाम देते हुए पास ही स्थित एक और घर में चोरी का प्रयास किया गया। उक्त तहरीर के आधार पर थाना बसन्त विहार में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध लूट तथा चोरी के अभियोग पंजीकृत किया गया।
03: वादिनी श्रीमती बचना देवी पत्नी स्व0 श्री सुदंरमणी भट्ट निवासी: ग्रा0 व पो0 सभावाला सहसपुर द्वारा थाना सहसपुर में तहरीर दी कि दिनांक: 04-07-2022 को वह किसी काम से बाहर गयी थी, जब वह वापस आयी तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था तथा अलमारी में रखी चांदी की ज्वैलरी को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर में अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी का अभियोग पंजीकृत किया।