भूमि का नकली अनुबंध कर ठगे 17 लाख रुपए,कहां हुई ये ठगी,जानने के लिए पढ़े

0
266

भूमि का नकली अनुबंध कर ठगे 17लाख रुपए,मुकदमा दर्ज
——————————————————————
देहरादून।
उत्तराखंड के अलग राज्य बनने से यहां की जमीनों की जमकर खरीद फरोख्त हुई।सफेदपोश नेता,अधिकारी व भू माफियाओं ने जमीनों का खूब धंधा किया,फले फूले भी,नुकसान हुआ तो राज्य का और राज्यवासियों का।सरकारी जमीनों को भी कई लोगों ने खुर्द बुर्द किया,और जमकर बंदरबांट भी हुई।
जमीनों का गोरखधंधा आज भी जारी है,कुछ लोग इस धंधे में अब फर्जीवाडे पर भी उतर आये हैं।
ऐसा ही एक मामला जमीन बेचने के नाम पर ₹ 17 लाख हड़पने का सामने आया है। मामले में नरेंद्र सिंह कंडारी निवासी बद्रीपुर ने शिकायत की है।

उनका कहना है कि तुषार जोशी निवासी बद्रीपुर के साथ 17 अप्रैल 2018 को सौडा सरोली में जमीन का सौदा हुआ था।
तुषार जोशी को जमीन के एवज में ₹ 17 लाख 32 हजार रूपये दिए गए। तीन माह में रजिस्ट्री कराने का वादा हुआ।समय बीत जाने के बाद तुषार मुकर गया।उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो तुषार ने मना कर दिया।
नरेंद्र सिंह कंडारी की शिकायत पर
पुलिस ने तुषार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here