उत्तराखंड के हिस्से कोविशील्ड वैक्सीन की 76,720 खुराक, 12 हजार खुराक दून को मिले

0
266

उत्तराखंड के हिस्से कोविशील्ड वैक्सीन की 76,720 खुराक, 12 हजार खुराक दून को मिले

‐—————————————————————‐———-

देहरादून।
2 गज की दूरी,टीका है जरूरी।श्लोगन सरकार व उनके मंत्री हर वक्त व आम सभाओं में बोलते रहते हैं,लेकिन दिक्कत तब आती है जब जनता टीकाकरण केन्द्रों पर लाइन लगाकर खड़ी रहती है,तो स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बताया जाता है कि टीका केन्द्र पर पहुंचा ही नहीं अथवा डोज खत्म हो गई है।किन्तु अब टीकाकरण करवाने वालों के लिए टीके की व्यवस्था राज्य सरकार ने कर ली है।
हाल ही में कोविड-19  वैक्सीन के संकट के बीच उत्तराखंड को फौरी राहत मिली है। प्रदेश को कोविशील्ड की 76,720 खुराक मिली है। इसमें 12 हजार खुराक दून के हिस्से आई है। इसके अलावा आज कोवैक्सीन की 18 हजार खुराक मिलने जा रही है। शनिवार को भी कोवैक्सीन की चालीस हजार खुराक राज्य को मिली थी। पिछले कुछ वक्त से राज्य में वैक्सीन की किल्लत बनी हुई है। ज्यादा समस्या कोविशील्ड को लेकर है। शुरुआती चरण में प्रदेश में ज्यादातर व्यक्तियों को कोविशील्ड ही लगी है। अब एक बड़ी आबादी दूसरी खुराक के लिए तय वक्त पूरा कर चुकी है। ऐसे में दूसरी खुराक लगाने में भी स्वास्थ्य विभाग के पसीने छूट रहे हैं।वैक्सीन लगवाने के लिए लोग हर दिन टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। पर वहां पता चलता है कि टीकाकरण बंद है। वैक्सीन कब आएगी इसकी भी सही जानकारी नहीं दी जा रही है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि केंद्र की ओर से नियमित रूप से टीके भेजे जा रहे हैं। केंद्र से अतिरिक्त वैक्सीन की डिमांड की गई है, जिस पर केंद्र ने सकारात्मक रुख दिखाया है। उम्मीद है कि जुलाई द्वितीय पखवाड़े में स्थिति सामान्य होने लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here