किस नेता ने सोमेश्वर महादेव मंदिर जाकर की प्रदेशवासियों के स्वस्थ जीवन की कामना,जानने के लिए पढ़े

0
140

ऋषिकेश।

सावन मास के पहले सोमवार पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सपरिवार ऋषिकेश स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के स्वस्थ जीवन की कामना की।इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी शशिप्रभा अग्रवाल एवं सुपुत्र पीयूष अग्रवाल मौजूद थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने गंगा स्नान करने के पश्चात सोमेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का दुग्ध अभिषेक किया।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विश्व से कोरोना महामारी के अंत के लिए भगवान से प्रार्थना की। श्री अग्रवाल ने कहा की पवित्र श्रावण मास के पावन दिन और मास सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, आनंद से समृद्ध कर दे। देवाधिदेव महादेव की प्रदेशवसियों पर सदैव कृपा बनी रहे। समस्त दु:खों का नाश हो, सबका कल्याण हो।श्री अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि घर पर रहकर ही मां गंगा का ध्यान कर पूजा अर्चना करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here