स्वच्छ भारत अभियान को मूर्त रूप देने के लिए कूड़ा प्रबन्धन की ठोस नीति आवश्यक-डाॅ0 पुरोहित(VIDEOदेखें)

0
256

पंचायतीराज विभाग द्वारा आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चकराता विकासखंड की न्याय पंचायत भन्द्रोली में दिनांक 4 अगस्त 2021 को रा0 इ0 का0 सावडा में शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य प्रशिक्षक डा सुभाष चंद्र पुरोहित ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को मूर्त रूप देने के लिए आवश्यक है कि पंचायत स्तर पर कूडा प्रबंधन की ठोस नीति का निर्धारण किया जाय । कूडा प्रबंधन के लिए सबसे अवश्यक तीन बिंदुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है प्रथम कूडे का कम से कम उत्सर्जन के लिए प्रयास,दूसरा पुन: उपयोग , और तीसरा पुनर्चक्रण। कूडा प्रबंधन में जैविक और अजैविक कूड़े को अलग अलग कर समुचित निस्तारण के लिए गांव के हर ब्यक्तित्व को जागरूक करने की आवश्यकता है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नीति 2017 में पंचायतों को कूडा प्रबंधन के द्वारा आय अर्जित करने , ब्यवस्था के खिलाफ जाने वाले ब्यक्ति पर अर्थ दंड का अधिकार एवं नीति निर्धारण का पूरा अधिकार दिया गया है। प्रशिक्षक बी एस बिष्ट ने जी पी डी पी पर विचार रखते हुए कहा कि गांव स्तर पर जब भी किसी योजना का प्रस्ताव बनता है तो सभी वार्ड सदस्यों को विश्वास में लेकर एवं सभी सदस्यों की सहमति पर योजनाओं का नियोजन करना चाहिए । जी पी डी पी तैयार करते समय यह जरूरी है कि पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं ग्राम समितियों के सदस्य अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें एवं उपलब्ध संसाधनों के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर नियोजन करें ।ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागी न्याय पंचायत के पंचायत सदस्यों को बताया कि गांव के विकास में वार्ड सदस्यों की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। वार्ड सदस्यों को गांव के विकास कार्यों में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाना चाहिए।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह, नवप्रभात,विनीता, नेपाल सिंह,गुड्डू,धर्म दत्त डिमरी, श्याम सिंह नेगी,रक्षा देवी , अतर सिंह सहित 10 ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here