राठ महाविद्यालय पैठाणी में धूमधाम से मनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस
शहीदों से प्रेरणा लेने की ज़रूरत : डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी
पैठाणी I राठ महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया, प्रात काल पहले तरंगे को फहराने के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया, काफी दिनों से बंद पड़े कक्षों को साफ किया गया I
बाद में सभी छात्र- छात्राओं व प्राचार्य, प्राध्यापकों की उपस्थिति में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उन शहीदों से प्रेरणा लेने की बात कही गई जिन्होंने अपने संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कर दिया,
75 साल के भारत के सम्बन्ध मे डॉ0 अखिलेश कुमार सिंह ने कहा हमने इस दौरान बहुत तरक्की की है लेकिन अभी राष्ट्र को और आगे बढाना है I डॉ0 शिवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अब चुनौतियां बदली है, जिसका मुकाबला युवाओ करना है, इसके लिए आपको सजग रहना होगा, डॉ 0वीरेंद्र चंद ने कहा कि रक्षा सेवाओं में आज भी पहाड़ का नौजवान सीमाओं पर अपनी सेवाएँ बड़ी मुस्तैदी के साथ दे रहा है I हमे आगे भी राष्ट्र सेवा के लिए तैयार रहना है I डॉ0 संदीप मिंगवाल ने कहा कि युवा आज से अपना लक्ष तय कर लें, और उसको पूरी लगन के साथ आगे बढ़ाए,
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी कहा युवा भारत के कंधों पर भार है उसे वे चुनौती के रूप मे स्वीकार करे, हर विपत्ति के युवा संघर्ष के तैयार रहें, कोरोना संकट के दौरान एन0 एस0 एस0 स्वयम सेवियों द्वारा की गई सेवाओं के लिए उन्होंने बधाई दी।
गोष्ठी का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 देव कृष्ण ने किया I
गोष्ठी में डॉ0 प्रवेश कुमार मिश्रा, श्री मुकेश गोदियाल, श्री विजय सिंह नेगी, श्री क्रांति नौटियाल, श्री राम सिंह नेगी, आदि ने शिरकत की I