उत्तराखंड पाल महासभा ने डीजीपी अशोक कुमार से सैनी समाज के मुकदमों को वापस लेने की मांग की

0
185

उत्तराखंड पाल महासभा ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को ज्ञापन देकर उत्तराखंड के सैनी समाज पर किये गये मुकदमों को वापस लेने की मांग की है।
पाल महासभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजेश पाल के हस्ताक्षर से सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि-
सेवा में,
आदरणीय अशोक कुमार जी(आई.पी.एस) डीजीपी उत्तराखंड राज्य।

विषय-उत्तराखंड सैनी समाज पर किये मुकदमो को वापस लेने के सम्बंध में ।

महोदय,
आपको अवगत कराना है कि उत्तराखंड सैनी महासभा की ओर से 11 जुलाई 2021 को ग्राम फेरुपुर जनपद हरिद्वार में समाज के उत्थान के लिये तथा देश व राज्य के समाज हित के लिये व सामाजिक जागरूकता व चेतना के लिये सैनी समाज की एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया था ।सभा मे उत्तराखंड सैनी महासभा के बहुत ही महत्वपूर्ण व जिम्मेदार सामाजिक नेता मौजूद रहे थे और उन सभी ने अपने सैनी समाज के लोगो के हित मे काम करने हेतु व कानून के पालन करने जैसी बातों पर गहन चिंतन मनन किया था जो सर्व समाज हित में भी है सामाजिक जागरूकता एवं कानून व्यवस्था पालन की हमारा पाल समाज भी बहुत सराहना करता है । किन्तु कुछ गलतफ़हमियों या अन्य राजनीतिक कारणो से इस उपरोक्त सभा के 8 महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं पर किसी कारण से पुलिस द्वारा मुकदमे दर्ज किए गए है, जो कि उचित नही है क्योकि जिस सभा में सामाजिक जागरूकता का विषय हो और जिस सभा को समाज के नवयुवकों को सही दिशा दिखाने का कार्य हो रहा हो उस समाज के जिम्मेदार लोगो व नवयुवकों पर इस तरह मुकदमे दर्ज होना दुर्भाग्यप्यूर्ण है ।
अतः महोदय से नम्र निवेदन है कि इस विषय को गंभीरता व न्याय की दृष्टि से लेते हुए ,समाज हित मे समस्त मुकदमे वापस लेने की कृप्या करें।
आपकी अति कृप्या होगी और पाल समाज आपका सदैव आभारी रहेगा ।


उपस्तिथगण –इस अवसर पर डॉ राजेश पाल ,डी के पाल,राजेश कुमार पाल,राजेश चंदेल व शशांक पाल उपस्थित रहे।

धन्यवाद

आपका शुभचिंतक ।

डॉ राजेश पाल
प्रदेश अध्यक्ष ,उत्तराखंड पाल महासभा ।देहरादून।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here