डाॅ0 देव कृष्ण थपलियाल
*पाठ योजना के स्वरूप को समझें विद्यार्थी : डॉ0 राहुल कुमार प्रसाद*
*पाठ योजना एक सुव्यवस्थित तरीका है, : डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी*
पैठाणी I राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी के शारीरिक शिक्षा संकाय द्वारा आयोजित व्याख्यान माला की दूसरी सीरीज में ” लेशन प्लान के स्वरूप व विकास” को लेकर चर्चा की गई, जिसमे विशेषज्ञ के तौर पर देवरिया उत्तर प्रदेश के शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 राहुल कुमार प्रसाद उपस्थित थे I डॉ0 राहुल ने शारीरिक शिक्षा के प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वे पाठ योजना को ठीक तरह से समझे, पाठ योजना को तैयार करते वक़्त उसकी वस्तुस्थिति को ठीक प्रकार से परख लें, ना तो ज्यादा लंबा लिखा जाय नहीं सूक्ष्म, ब्लकि सामान्य तौर से पाठ योजना में वे सारे तथ्य व तरीके उपलब्ध हो जाने चाहिए, जिससे विषय वस्तु समझ आ जाये I कार्यक्रम के संयोजक व प्राचार्य डॉ0 जितेंद्र कुमार नेगी ने पाठ योजना को पूरे पाठयक्रम की रीढ़ बताया, उन्होंने कहा कि शरीरिक शिक्षा की गुणवत्ता उसके पाठ योजना पर निर्भर करता है I इससे पहले विभाग के डॉ0 राज कुमार पाल ने मुख्य वक्ता का परिचय व स्वागत किया I विभागाध्यक्ष डॉ0 गोपेश कुमार सिंह ने भी छात्र/छात्राओं को सम्बोधित किया, प्राध्यापक डॉ 0 मंजीत सिंह भंडारी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया , बेबीनार में पाँच राज्यों के प्राध्यापकों, छात्र- छात्राओं , विशेषज्ञों, व शोधार्थियों ने गूगल प्लेटफार्म से सीधे प्रतिभाग किया I शुरुआत में महाविद्यालय की पूर्व छात्रा कु0 कोमल द्वारा माँ शारदे की वंदना प्रस्तुत की गई I