देहरादून।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में उत्तराखंड राज्य का 21 वां स्थापना दिवस के अवसर पर परिचर्चा दल के संरक्षक श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी की अध्यक्षता में हुई इस अवसर पर श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी ने कहाँ कि उत्तराखंड राज्य का जो स्वप्ना हमने देखा था इन 21वर्षों आज भी अधूरा हैं, इस राज्य कि दुर्दशा का मुख्य कारण भाजपा कांग्रेस हैं, परिचर्चा में बोलते हुए दल के संरक्षक श्री बी डी रतूड़ी जी ने कहाँ कि राज्य के बने 21 वर्षों में राज्य विकास की जगह बिनाश की ओर गया राज्य 65 हजार करोड़ के कर्जे में हैं, अनियोजित विकास के कारण राज्य गर्त की ओर गया, राज्य का युवा हताश हैं , राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाली मातृ शक्ति राज्य में सुरक्षित नहीं हैं, राज्य की इस दुर्दशा के लिए राष्ट्रीय दल जिम्मेदार हैं, राज्य के शहीदों के स्वप्नो उत्तराखंड नहीं बना |एक बार पुनः एकजुट होकर राज्य को सवारने के लिए होना पड़ेगा।
परिचर्चा से पूर्व त्रिवेंद्र सिंह पंवार , बी डी रतूड़ी,सुनील ध्यानी, जब्बर सिंह पावेल, विपिन रावत,प्रमिला रावत, पंकज पैन्योली, संजय रावत, नरेश गोदियाल, सुलोचना इष्टवाल, सरोज रावत, सुमित डंगवाल,यतेंद्र कँथवाल
आदि उपस्थित थे।