डाॅ0 देव कृष्ण थपलियाल
भारतीय संविधान मे बसती है हर भारतीय की आत्मा : डाॅ0.जितेन्द्र कुमार नेगी
पैठाणी I राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में संविधान दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे छात्र/छात्राओं सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थित दी, संविधान को भारतीय लोकतंत्र की मजबूत कड़ी स्वीकार करते हुये अनेक छात्र/छात्राओं और प्राध्यापकों ने कहा कि संविधान सर्वोच्च है, संविधान हम सभी का मार्ग दर्शक औऱ भविष्य को निर्धारण करने वाला तत्व है, भारतीय संविधान और जुड़े अनेक प्रसंगों का जिक्र करते हुये महाविद्यालय के इतिहास विभाग के प्राध्यापक डाॅ0 राजीव दुबे ने कहा कि संविधान निर्माताओं ने संविधान को आधुनिक भारतीय समाज की भावनाओं को ध्यान में रख कर बनाया है, उन्हीं की प्रेरणा और विचारों के अनुकूल संविधान आज भी देश को प्रेरणा और मार्गदर्शन देने का काम कर रहा है I कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 देव कृष्ण थपलियाल ने संविधानिक विकास के अनेक चरणो का जिक्र करते हुये सन 1857 के वीर शहीदों को धन्यवाद ज्ञापित किया, उन्होंने कहा कि किस तरह तब महारानी ने शासन कंपनी के हाथों से अपने हाथ में लिया और भारतीयों की वीरता और स्वाभिमान को स्वीकार करते लगातार सुधारात्मक रुख अपनाया I कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जितेंद्र कुमार नेगी ने संविधान को भारतीयों की आत्मा कहा, उन्होंने कहा कि संविधान में अनेक संशोधन इस बात की पुष्टि करता है, हमारा संविधान गतिमान और समय के साथ चलने वाला प्रगतिशील पथ प्रदर्शक है, अनेक संविधान निर्माताओं को याद करते हुये उन्होंने डॉ0 भीम राव अंबेडकर, पंडित जवाहरलाल नेहरु, डॉ0 राजेंद्र प्रसाद, आदि नेताओं को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये I
गोष्ठी को छात्रा कु0 भावना, कु0 किरण ने भी संबोधित किया I कार्यक्रम में डॉ0 वीरेंद्र चंद, डॉ0 राम सिंह, श्री डी0 एस0 नेगी ने भी अपने विचार रखे