जुगरान की मांग पर सचिव शिक्षा ने महानिदेशक शिक्षा को जारी किया परीक्षण का आदेश
——————————————————————–
उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी व पूर्व दर्जाधारी रवीन्द्र जुगरान ने सचिव विद्यालयी शिक्षा पुरूषोत्तम से भेंट कर अवगत कराया कि वर्ष 2020-21 में उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों में सरकार द्वारा जिस प्रकार प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती की जनपदवार विज्ञप्ति प्रकाशित हुई उससे कुछ हमारे संज्ञान में आया है कि इसमें उत्तराखंड की महिलाओं को अनुमन्य महिला आरक्षण नहीं दिया जा रहा है। इसे दुरुस्त करने हेतु रविन्द्र जुगरान ने सचिव विद्यालयी शिक्षा से मिलकर अवगत कराया तो उन्होने तत्काल ही आश्वासन देते हुए शिक्षा महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी जी को परीक्षण करने हेतु आदेश निर्गत किये।