वरिष्ठ राज्य निर्माण आंदोलनकारी शहीद स्मारक पर उपवास रखकर हनुमान चालीसा का करेंगे पाठ

0
669

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पीड़ित राज्य आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारी 10% क्षैतिज आरक्षण बहाल करने की माँग को लेकर सोमवार को शहीद स्मारक पर उपवास पर बैठे। मंगलवार को भी आंदोलनकारी शहीद स्मारक पर उपवास करेंगे और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।





राज्य आंदोलनकारी क्रान्ति कुकरेती ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने 24 तारीख की कैबिनेट में आरक्षण बहाली के लिए नई नियमावली मंजूर करने को कहा था लेकिन किया नहीं, इससे हम आहत हैं और अब हम बिना नियमावली लिए घर वापस नहीं जायेंगे।





सोमवार को उपवास पर क्रान्ति कुकरेती के साथ गणेश शाह और सूर्यकांत बमराडा बैठे तथा उनके समर्थन में सुरेश कुमार, सुनील भंडारी रामपाल, विपुल नौटियाल, गणेश डंगवाल, श्रीमती मुन्नी खण्डूरी,आनन्द सिंह, रेखा शर्मा, पुष्पा बहुगुणा, विक्रम भंडारी, गम्भीर मेवाड़ ,वेद प्रकाश शर्मा, नवनीत गुसाईं, अम्बुज शर्मा, डी एस गुसाईं बैठे।
मंगलवार सुबह डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविन्द्र जुगरान, महिपाल शाह,विजय प्रताप मल्ल, वीरेन्द्र पोखरियाल व अजीत रावत आदि भी क्रांति कुकरेती के समर्थन में उपवास में बैठेंगे।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here