पूरब-पश्चिम का मिलन।सौहार्दपूर्ण रूप से मिले श्रीनगर विधानसभा के कांग्रेस-भाजपा के दोनों प्रत्याशी
–‐———————–‐———————————————–
लोकतंत्र के वर्तमान समय में ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जब दो पार्टियों के दोनों उम्मीदवार एक दूसरे को बडे आदरभाव व शिष्टता के साथ मिलते ही नहीं,बल्कि एक दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हों,वरना एक दूसरे के समर्थक अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी ही करते हुए पाये जाते हैं।कई बार तो स्थिति आउट ऑफ कन्ट्रोल भी हो जाती है।
ऐसा ही वाक्या आज उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के नामांकन के आखिरी दिन श्रीनगर विधानसभा के कांग्रेस व भाजपा के उम्मीदवारों गणेश गोदियाल व पूर्व मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत के आपस में मिलने से दिखा।
दोनों का मिलन नामांकन दाखिल करने के बाद हुआ।दोनों एक दूसरे को शुभकामना देते हुए अपने-अपने समर्थकों के साथ अपने-अपने गंतव्यों को प्रस्थान कर चले गये।




