भाजपा में सरकार बनने से पहले मचा घमासान,सीएम धामी व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक दिल्ली तलब

0
858

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव बाद प्रतिक्रिया दी कि हम अपने अबकी बार 60 पार के नारे के हिसाब से ही उत्तराखंड में एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी कह रहे हैं कि हम कम्फर्ट जौन में हैं और हमारी ही सरकार बनने जा रही है,लेकिन जिस हिसाब से भीतरघात,आरोप-प्रत्यारोप हुए हैं और इन दोनों नेताओं को दिल्ली दरबार में तलब किया है,वह तो कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद बीजेपी के विधायकों में जिस तरह से विरोध देखने को मिल रहा है उससे उत्तराखंड बीजेपी में खलबली मच गई है।वोटिंग होने के बाद भाजपा विधायक संजय गुप्ता, कैलाश गहतोड़ी और हरभजन सीमा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर जो आरोप लगाए उससे पार्टी असहज स्थित में आ गई है। जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक दोनों को दिल्ली तलब किया गया है।





दूसरी तरफ उत्तराखंड में चुनाव संपन्न होने के बाद में जिन विधायकों के बागी तेवर देखने को मिले हैं अब भाजपा संगठन की ओर से उनसे जवाब तलब करने की तैयारी चल रही है. इसके साथ ही आलाकमान में इसे लेकर काफी गंभीर है जिसके बाद सीएम धामी और मदन कौशिक को दिल्ली तलब किया गया है। दोनों नेता दिल्ली पहुंच कर पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा केंद्रीय आलाकमान के सामने रखने वाले हैं।मतदान संपन्न होने के बाद में भाजपा में हालात देखने को मिल रहे हैं उससे साफ है कि प्रदेश में भाजपा के भीतर सबकुछ ठीक नहीं हैं।पार्टी आलाकमान ने भी रिपोर्ट में सीधे तौर पर पूछा है कि आखिरकार पार्टी में चल रहा है इस घमासान का जिम्मेदार कौन है।
तार तार होता जा रहे अनुशासन को कैसे कायम रखा जायेगा,इस पर विचार विमर्श भी शायद आने वाले समय में पार्टी के प्लेटफार्म पर किया जायेगा।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here