रूद्रपुर 19 मई,2022- अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डाॅ0 ललित नारायण मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों एवं पटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यालय में 57 कार्मिकों के सापेक्ष 09 कार्मिकों का विलम्ब से कार्यालय पहंुचना पाया गया तथा 01 कार्मिक अवकाश पर पाया गया। जिलापूर्ति कार्यालय के निरीक्षण के दौरान 10 कार्मिकों में से 01 कार्मिक विलम्ब से कार्यालय पहुंचने तथा 01 कार्मिक अनुपस्थित पाया गया। जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय में 11 कर्मचारियों में से 10 कार्मचारी कार्यालय में उपस्थित थे जबकि 01 कार्मिक विलम्ब से कार्यालय पहंुचा। इसी क्रम में सहायक अभिलेख अधिकारी कार्यालय में 08 कार्मचारियों में से 05 कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित थे, जबकि 01 कर्मचारी कार्यालय में विलम्ब से तथा 01 कर्मचारी अवकाश व 01 कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी कार्यालय में 08 कार्मिकों में से 01 कार्मिक का देर से कार्यालय पंहुचना एवं 01 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये तथा खनन विभाग में सभी कार्मिक उपस्थित पाये गये।
अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को देर से आने वाले कार्मिकों का आधे दिन एवं अनुपस्थित रहे कार्मिकों को एक दिन का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये।