देहरादून।
उत्तराखण्ड राज्य की अस्थाई राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि बधितार्थ संस्थान में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध सहायता प्राप्त अशासकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत द्वारा की गई।
बैठक से पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री का बुके देकर स्वागत किया।स्वागत के उपरांत मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने समस्त संस्थानों की समस्याओं को बेहद गौर से सुना।
डाॅ0 रावत ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि सभी संस्थानों में नशामुक्ति अभियान, टीबी मुक्त अभियान सहित विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर सहभागिता सुनिश्चित की जानी चाहिए।
इसके अतिरिक्त बैठक में डाॅ0 रावत ने सभी शिक्षण संस्थानों को नि:क्षय मित्र बनाने, स्वैच्छिक रक्तदान हेतु पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड एवं डिजिटल हेल्थ आईडी अनिवार्य रूप से बनाने को भी कहा गया।