संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट ने राज्य कर भवन ऋषिकेश में किया वृक्षारोपण(VIDEOदेखें)

0
120

ऋषिकेश।उत्तराखंड के एक माह तक चलने वाले लोक पर्व हरेला को मनाने के क्रम में आज संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद के तत्वावधान में परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती मधु भट्ट ने आज राज्य कर भवन ऋषिकेश एवं मोनी बाबा आश्रम, प्राचीन सत्यनारायण मंदिर ब्रह्मपुरी टिहरी गढ़वाल में वृक्षारोपण किया।

इस अवसर मधु भट्ट जी ने कहा की हरेला पर्व प्रकृति के साथ सामंजस्यता को स्थापित करने की प्रेरणा का संदेश देता है।

यह मनुष्य एवं प्रकृति के आत्मीय संबंधों को दर्शाता है तथा प्रकृति संरक्षण की चेतना को भी जागृत करता है।

गो ग्रीन गो ऑर्गेनिक के संस्थापक डॉक्टर शांता लामा, स्पीकिंग क्यूब से डॉक्टर दीपिका चमोली शाही, डिप्टी कमिश्नर गुलरेज रजवी, असिस्टेंट कमिश्नर श्याम दत्त शर्मा, टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता एवं सचिव महेश पांडे, एडवोकेट अनिल

कुकरेती, अरुण गुप्ता, कृष्ण सिलस्वाल, डी एन अग्रवाल, जितेंद्र भंडारी, मुकेश राणा, सी ए अजय बहुगुणा, मुकेश सिंह, जितेंद्र अग्रवाल, वी के चटर्जी, रोहित नेगी, महेश पांडे, राजकुमार राजपाल, एवं स्वामी हर गोपाल उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here