विधानसभा अध्यक्ष ने किया अपनी विधानसभा ऋषिकेश में आन्तरिक सड़कों का लोकार्पण

0
145

ऋषिकेश।
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुमानीवाला में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने विधायक निधि से निर्मित 8 लाख रुपये की लागत से आंतरिक मोटर मार्गो का लोकार्पण किया । इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि संपूर्ण विधानसभा में मोटर मार्गों का जाल बिछा है जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही है ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि विकास से संबंधित जिस प्रकार की सुविधा शहरों में होती है ऋषिकेश विधानसभा एकमात्र ऐसी विधानसभा है जहां ग्रामीण क्षेत्रों में भी उसी प्रकार की सुविधा स्थानीय लोगों को मिल रही है।
गुमानीवाला में विधायक निधि से निर्मित आंतरिक मोटर मार्गो का लोकार्पण करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि सड़कें विकास की जीवन रेखा होती है और ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश सड़क मार्गो में डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिन मोटर मार्गो का कार्य शेष रह गया है उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने कहा है कि स्ट्रीट लाइट, पक्के सड़क मार्ग, शुद्ध पेयजल आपूर्ति इस प्रकार के सुविधाओं का लोग पहले शहरों में आकलन करते थे अब वही सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिल रही है उन्होंने इसके लिए सरकार का भी आभार व्यक्त किया ।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र मे स्ट्रीट लाइटे जगह जगह चौराहों पर लगाई गई है जिससे वन्य जीव जंतुओं का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश ना हो और स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा हो । श्री अग्रवाल ने कहा है कि विकास अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है और इसी के अनुरूप ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में विकास हो रहा है।
उन्होंने कहा है कि क्षेत्र का समुचित विकास उनकी हमेशा प्राथमिकता में रहा है और उसी के अनुरूप ऋषिकेश विधानसभा में कार्य हो रहे हैं। श्री अग्रवाल ने कहा है कि जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहे हैं वैसे ही कुछ तथाकथित नेताओं ने विकास के नाम पर आरोप- प्रत्यारोप लगाने प्रारंभ कर दिए हैं । श्री अग्रवाल ने उन तमाम नेताओं को सलाह देते हुए कहा है कि वह क्षेत्र के विकास के लिए आगे आए और जनता के सुख-दुख के साथी बने ।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान अनेक लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट था ऐसे लोगों को हर संभव सरकार एवं विभिन्न सामाजिक संगठनो के माध्यम से लगातार सहायता की गई है जबकि जो लोग चुनाव आते ही राजनीति के अखाड़े में कूद पड़े हैं ऐसे लोग असहाय लोगों की सेवा के लिए कहीं भी दिखाई नहीं दिए । इस अवसर पर स्थानीय जनता ने सड़क मार्गो के लोकार्पण अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में सतपाल राणा, गौतम राणा, वर्धमान कंडियाल, अर्जुन कंडियाल, राजेश खंडूरी, सूरज रावत, गणेश राणा, विष्णु दत्त पेटवाल, जीतराम मंमगाई, प्रेम सिंह, सविता नेगी, संजय पोखरियाल, पुष्पा कंडियाल, अनीता कंडियाल, पुष्पा दिवेदी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here