श्रमिकों की सहायता हेतु संचालित योजनाओं का लाभ श्रमिकों को न मिलने से संगठन के लोग स्पीकर से मिले

0
180

ऋषिकेश।

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर श्रमिक संगठन के लोगों ने ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की व उनसे अपनी समस्याओं के समाधान हेतु अनुरोध किया।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर सोमवार को अखिल भारतीय सर्वजन श्रमिक कल्याण समिति के प्रतिनिधि मंडल ने भेंटकर ज्ञापन सौंपाl
ज्ञापन में सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय, ऋषिकेश में श्रमिकों की 10 सूत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए अवगत कराया गया ।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रेमनाथ राव ने कहा है कि श्रम कल्याण विभाग के माध्यम से श्रमिकों की सहायता के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जाती है परंतु श्रमिक अनेक योजनाओं से लाभान्वित नहीं हो रहे हैं । उन्होंने कहा है कि श्रमिकों के लिए श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण शीघ्र किया जाए और नवीनीकरण कार्य ठेके पर न कराकर श्रम विभागकार्यालय में करवाया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को शीघ्र ऑनलाइन किया जाए।
महिला श्रमिकों के लिए सिलाई प्रशिक्षण का मानदेय अभी तक न मिलने से मानदेय दिलवाले के लिए भी विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया गया। इस अवसर पर समिति ने 10 सूत्रीय मांग पत्र विधानसभा अध्यक्ष को सौंप कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों का जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है उनके रोजगार के साधन भी पूर्णता समाप्त हुए हैं। उन्होंने कहा है कि अखिल भारतीय सर्वजन श्रमिक कल्याण समिति द्वारा दिए गए ज्ञापन में जिन समस्याओं का उल्लेख किया गया है उन्हें गंभीरता पूर्वक विचार होगा और सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए जो योजनाएं संचालित की जा रही है उन योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक अवश्य मिलेगा । उन्होंने कहा है कि श्रमिकों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सरकार के माध्यम से समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर गोपाल राम, अशोक, महेंद्र गुप्ता, शशीकरण, उमेश, रामअवतार, सरस्वती, उर्मिला, कंचन, कमला देवी, चिंता देवी, संतोष कुमार, मंजू देवी, गीता देवी, उर्मिला देवी, इंद्रजीत राव, शशि शरण, मीरा देवी, सुमन देवी, लतिका मंडल आदि सहित अनेक श्रमिकगण उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here