शराब ठेके के सामने 25 मीटर धंसी नेशनल हाईवे की नवनिर्मित सड़क
—————————————————————–
उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग मियांवाला के पास शराब के ठेके के सामने लगभग 25 मीटर धंस गई है।
रायपुर विधानसभान्तर्गत मुख्य सड़क पर यह सड़क वार्ड 67 के क्षेत्र में है।
स्थानीय संतोष नगर के निवासियों ने बताया कि 2-3 माह पूर्व बनी सड़क बर्षात के मौसम की पहली बारिश में धंस गई है,और यदि 1-2 बारिश जमकर हुई तो सड़क पूरी तरह से धंस जायेगी।
सवाल उठना लाजिमी है कि 42 शहादतों व लम्बे जनसंघर्षों से बने राज्य को हर किसी ने ऐशगाह व प्रयोगशाला बना दी है,इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि राज्य निर्माण में अहम व ऐतिहासिक भूमिका निभाने वाली क्षेत्रीय पार्टी का वर्चस्व कम होना।
राष्ट्रीय पार्टियों ने यहां मोटी मोटी कमिशन पर बाहर के ठेकेदारों को काम दिया है,वे काम करते हैं,कमीशन की बन्दरबांट करते हैं और चलते बनते हैं।
विदित है कि राज्य के लगभग हर रेलवे ओवर ब्रिज(आरओबी)व फ्लाइओवर निर्माण के पहले दूसरे वर्ष में जनता को गच्चा दे रहे हैं।

देखने वाली बात यह होगी कि इस धंसी सड़क की शून्य गुणवत्ता को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार का क्या रूख रहता है ?अधिकारियों पर गाज गिरती है या फिर जनता की समस्या को रखा जायेगा राम भरोंसे ?यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।
वैसे राज्य की जनता को अपने नये व युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर पूरा भरोसा है कि वह राज्य में इसी तरह के गुणवत्ताविहीन कार्यों को लेकर राज्य के धन को ठिकाने लगाने वाले अधिकारियों व ठेकेदारों को भी ठिकाने लगाने में कोताही नहीं बरतेंगे।




