तहसील के नजदीक एक होटल में अखिल भारतीय समानता मंच की एक बैठक आहूत की गई।
आज की बैठक में अखिल भारतीय समानता मंच के केन्द्रीय सचिव एलo पीo रतूड़ी द्वारा राष्टीय अध्यक्ष एमo नागराज द्वारा उत्तराखंड इकाई हेतु मनोनित अध्यक्ष वीo केo धस्माना को मनोनीत करने हेतु अवगत कराया गया उसके बाद प्रदेश कोषाध्यक्ष एसo पीo एसo देवड़ा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत करने पर माल्यार्पण स्वागत करते हुए बधाई दी।
आपको अवगत कराते चले कि श्यामलाल बिंजोला द्वारा स्वास्थ्य कारणों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के कारण पद रिक्त चल रहा था।
अपनें अध्यक्षीय संबोधन में मनोनीत अध्यक्ष वीo केo धस्माना ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष एम नागराज जी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यकारिणी के सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए मंच की गति विधियों को तेज करने का आह्वान किया।
उन्होने कहा की शीघ्र जनपदों में भ्रमण कर तहसील इकाई को सक्रिय करने का कार्य किया जाएगा। जातिगत आरक्षण कों सामप्त किए जाने एवम एट्रोसिटी एक्ट के अलोकतांत्रिक प्रविधानों को समाप्त किए जाने हेतु जन जागरण के माध्यम से आम जनों को मंच से जोड़ा जाएगा
बैठक में एसo पीo एसo देवड़ा , वीo केo धस्माना , एलo पीo रतूड़ी, केo एसo रावत , प्रदीप कुकरेती , वीरेन्द्र गुंसाई, डीo एसo सरियाल, बलबीर सिंह भण्डारी, राजेंद्र सिंह चौहान बलवीर भंडारी , टीo एसo नेगी आदि उपस्थित थे।