*आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने देहरादून पहुंच कर आगामी रणनीति पर आप प्रत्याशियों की बैठक ली:अमित रावत,आप मीडिया प्रभारी*
आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने सभी देहरादून जिले के प्रत्याशियों से मुलाकात कर आगामी रणनीति पर बैठक ली। इस दौरान आप प्रभारी ने कहा,जनता ने आप की नीतियों को देखते हुए इस बार आप को अपना बहुमत दिया है और जिस तरह से आप लगातार अपनी नीतियों को लेकर जनता के बीच जा रही थी जनता भी आप प्रत्याशियों को उतना प्यार इस बार दे चुकी है जो 10 मार्च को मतदान के दिन पता चल जाएगा। उन्होंने कहा,बीजेपी कांग्रेस ने पिछले 21 सालों से जिस तरह प्रदेश को लूटने का काम किया था और जनता इन दोनों दलों से त्रस्त हो चुकी थी इस बार बेहतर बदलाव के लिए जनता ने आप को अपना समर्थन दिया । इस दौरान देहरादून की एक एक सीट पर आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने आप प्रत्याशियों के साथ चर्चा की और आप प्रत्याशियों द्वारा अपने पहले चुनाव में पार्टी एवं प्रत्याशियों के द्वारा किए प्रयासों को सराहा ।इस दौरान देहरादून जिले को लेकर प्रभारी ने नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों को अभी से जी जान से जुटने को कहा ।
आप मीडिया प्रभारी अमित रावत ने बताया,कुमाऊं में आगामी रणनीति को लेकर आप प्रत्याशियों की बैठक के बाद आप प्रभारी देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने आप प्रत्याशियों से मुलाकात कर उनके साथ बैठक की। कल गढ़वाल और हरिद्वार जिले के आप प्रत्याशियों के साथ आप प्रभारी बैठक करेंगे और आगामी रणनीति पर उनसे चर्चा करेंगे।
इस दौरान आप प्रत्याशियों ने अपनी जीत को लेकर आप प्रभारी को आश्वस्त किया और कहा इस बार जनता का आशीर्वाद आप प्रत्याशियों को मिला है और आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है।