डाॅ0 देव कृष्ण
केन्द्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध राठ महाविद्यालय पैठाणी में प्रवेश शुरू,छात्रों के व्यक्तित्व निखारने में अब्बल रहा कालेज-डाॅ0नेगी
—————————————————————–
पैठाणी,पौड़ी गढ़वाल।
सत्र 2021-22 के लिए राठ महाविद्यालय पैठाणी,पौड़ी गढ़वाल में बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर हेतु प्रवेश प्रक्रिया आज से विधिवत शुरू कर दी गई है I इस सम्बन्ध मे प्राचार्य डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी ने अपने कक्ष में विशेष बैठक आयोजित कर “प्रवेश समिति” के सभी प्राध्यापक-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये,
प्राचार्य डॉ0 जितेंद्र कुमार नेगी ने कहा कि विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी सभी कार्यक्रमों में पारदर्शिता, स्पष्टता और तीव्रता से काम किया जाय,
प्रत्येक कार्य दिवस को प्रातः 10 बजे से 5:00 बजे तक प्रवेश फार्म श्री विजय सिंह नेगी से प्राप्त किए जा सकते है I
इसके अतिरिक्त किसी भी परेशानी /सुझाव के लिए प्रवेश समिति के किसी भी सदस्य से किसी भी समय मिला जा सकता है,इसके लिए उन्होंने सभी संबंधित सदस्यों को निर्धारित स्थान पर ही उपलब्ध रहने के निर्देश दिए हैं I
महाविद्यालय का केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर से संबद्ध होने और online शिक्षण की उपलब्धियों के साथ-साथ महाविद्यालय ने छात्र हित में अनेक महत्वपूर्ण काम किए है, जिसकी ख्याति पूरे राज्य में है I
महाविद्यालय के पास विशाल खेल मैदान, वाचनालय,हर फैकल्टी के लिए पृथक- पृथक सुसज्जित प्रयोगशालाएं हैं।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन तथा छात्र – छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए सेमीनार, वर्कशाप, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आदि प्रमुख हैं, जो छात्र- छात्राओं के बहुमुखी विकास के लिए उपयोगी सिद्ध हुए हैं,और इस मामले में भी महाविद्यालय प्रदेश में अग्ररणीय,अतुलनीय के साथ साथ प्रसिद्ध भी है,जिसका कि पूरे महाविद्यालय परिवार को गर्व है।
शैक्षिक कार्यक्रम के अतिरिक्त ये अन्य क्रियाकलाप प्रत्येक सत्र में पूरी ऊर्जा के साथ सम्पन्न किये जाते हैं।
प्राचार्य कक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में प्राचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ0 देव कृष्ण को छात्रों के व्यक्तित्व के निर्माण के सभी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया है I
बैठक में श्री वीरेंद्र चंद,श्री राम सिंह नेगी,श्री मुकेश गोदियाल,श्री क्रांति नौटियाल,श्री शूरवीर सिंह चौहान, श्री धीरेन्द्र भंडारी, श्री नरेश नेगी आदि ने प्रतिभाग कर अपने-अपने सुझाव बैठक में रखे।