जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की ओर से प्राविधिक कार्यकर्ता/ समाज सेवी कुलवीर सिंह तडियाल द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया

0
356

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की ओर से प्राविधिक कार्यकर्ता/ समाज सेवी कुलवीर सिंह तडियाल द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा स्थापित सभी सहायता केंद्रों में निशुल्क कानूनी सहायता एवं परामर्श हेतु प्रचार प्रसार किया गया, जिसमें निशुल्क विधिक अधिवक्ता/ सहायता के लिए निम्नलिखित व्यक्ति पात्र हैं के बारे में अवगत कराया जैसे:- 1अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के सभी नागरिक
2 संविधान के अनुच्छेद23 मे वर्णित मानव दुर्व्यवहार/ बेगार के शिकार व्यक्ति
3 सभी महिलाएं एवं बच्चे
4 सभी विकलांग एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति
5 बहु विनाश जातीय हिंसा, जातीय अत्याचार बाढ़, सूखा एवं भूकंप, या औद्योगिक क्षेत्र में संकट जैसे दैवीय आपदा से पीड़ित व्यक्ति
6 औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी मजदूर
7 जेल /कारागार /संरक्षण गृह/ किशोर गृह एवं मनोचिकित्सक अस्पताल या पारिचार्य ग्रह में अनिरुद्ध सभी व्यक्ति
8 भूतपूर्व सैनिक
9 हिजड़ा समुदाय के व्यक्ति
10 वरिष्ठ नागरिक
11 एड्स से पीड़ित व्यक्ति एवं
12 सभी ऐसे व्यक्ति जिनकी समस्त स्रोतों से वार्षिक आय 3 लाख तक हो
समस्त को अवगत कराया गया कि यह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून से निशुल्क विधिक सहायता ले सकते हैं
जिसमें प्राविधिक कार्यकर्ता /समाजसेवी कुलवीर सिंह तड़ियाल ने लोगों को उनके अधिकारों के साथ-साथ कानून संबंधी जानकारी दी तथा क्षेत्र में जगह-जगह लोगों से संपर्क कर कानूनी जानकारी दे उन्होंने लोगों को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराया जिसमें फ्रंट ऑफिस जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिलाधिकारी कार्यालय ,जीआरपी थाना देहरादून , व दून हॉस्पिटल देहरादून आदि स्थानों पर प्रचार-प्रसार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here