जब तक नागपुर व दिल्ली शासित दल सत्ता चलाते रहेंगे तब तक प्रदेश का भला होने वाला नही है-उक्रांद

0
801

भाजपा ने उत्तराखंड के पांच वर्ष बर्बाद किये।
—————————–
उत्तराखंड प्रदेश के विगत पांच वर्ष विल्कुल व्यर्थ हो गए हैं ।प्रचंड बहुमत का जो फायदा राज्य को मिलना चाहिए था लेकिन वह अभिशाप बनता दिखाई दे रहा है। उक्रांद के केन्द्रीय प्रवक्ता विजय बौड़ाई ने कहा कि पिछले पांच वर्ष भाजपा सरकार ने मौज मस्ती में काट दिये।



सरकार में अनुभवहीनता, अकर्मण्यता, दिशाहीन कार्य,और अहंकार भरा दम्भ दिखाई दिया।जंहा प्रचंड बहुत से सरकार ने जनहित के काम करने थे, वंही सरकार ने अहंकार से भरे होने के कारण जनता की भावनाओं और आवश्यकतओं की घोर अनदेखी व अवहेलना की है।एक के बाद एक गलत निर्णय लिये गये और अब चुनावों में हार की डर से वे निर्णय वापस लिये जा रहे हैं। विना व्यापक विचार विमर्श व आम राय के जिला विकास प्राधिकरण बनाये गए,गैरसैण कमिश्नरी बनायी गयी,भारी विरोध के बाद भी देबस्थानम बोर्ड बनाया और भूक़ानून बदल दिया। ये सभी कार्य जन विरोधी तो थे ही साथ ही इसमें करोड़ों रुपये खर्च हुए और बहुमूल्य पाँच वर्ष बर्बाद किए और अंत मे सभी वापस लेने पड़े हैं।श्री बौड़ाई ने कहा कि इस सरकार का सबसे घातक कार्य भूक़ानून में बदलाव करना था,जिसने पूरे उत्तराखंड को झकझोर दिया है। उत्तराखंड की वेशकीमती जमीनो को धनाढ्य लोगों के हाथ बेचने का कुचक्र इस भाजपा सरकार ने रचा है वह अभी भी बदस्तूर जारी है।जनता का भारी विरोध होने के बाबजूद बाहरी धनाढ्य लोगों को भूमि बेचने की असिमित खुली छूट जारी रखना उत्तराखंड के हितों पर कुठाराघात करना है। भूक़ानून के लिए कमेटी बनाकर सरकार जनता को गुमराह कर रही है।यदि थोड़ा सा भी यह सरकार संवेदनशील होती तो जनता का हित देखकर तुरंत भूक़ानून के लिये अध्यादेश लाती लेकिन ऐसा न कर सरकार बाहरी लोगों को खरीद फरोख्त करने का समय प्रदान कर रही है।





जनता इस सब नाटक को बहुत अच्छे से देख रही हैऔर 2022 चुनाव में सबक सिखाने को तैयार है।वास्तव में भाजपा को सरकार चलाना और काम करना नही आता है। सरकार में शामिल लोगों को जानकारी एवं अनुभव की अत्यधिक कमी का खामियाजा उत्तराखंड की जनता झेलने को मजबूर है।उत्तराखंड जैसे छोटे प्रदेश में जब तक क्षेत्रीय दल सत्ता में नही आएगा और ये दिल्ली व नागपुर शासित दल सत्ता चलाते रहेंगे तब तक प्रदेश का भला होने वाला नही है। मोदी जी को इन अनुभहीन एवं अयोग्य तथाकथित नेताओं के लिए जनता से वोट नही मांगना चाहिए। अबकी बार जनता मोदी जी के चक्कर मे नही फसने वाली हैक्यूंकि इस सब बर्बादी के लिए जितने राज्य के भाजपा नेता जिम्मेदार हैं उससे कंही ज्यादा जिम्मेदार मोदी जी हैं।



भाजपा में सबसे बड़ी कमी यह है कि वँहा अयोग्य एवं अनुभवहींन व्यक्ति को मुख्यमंत्री या मंत्री बना दिया जाता है जिसका खमियाजा जनता को भुगतना पड़ता है।उत्तराखंड क्रांतिदल ही एकमात्र दल है जिसके पास उत्तराखंड के समग्र विकास का विजन है जो उत्तराखंड को विकास की राह में ले जा सकने एवं खुशहाल प्रदेश बना सकने में समर्थ है।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here