विधानसभा अध्यक्ष ने हरेला पर्व पर अपनी विधानसभा ऋषिकेश में किया पौधारोपण

0
184

ऋषिकेश।
हरेला पर्व पर उत्तराखंड के ऋषिकेश विधानसभान्तर्गत भरत मंदिर इण्टर कालेज में ऋषिकेश विधानसभा के विधायक व उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पौधारोपण किया।
अग्रवाल ने कहा कि मनुष्य को स्वस्थ व जिंदा रहने के लिए पर्यावरण की शुद्धता अत्यंत आवश्यक है l
भाजपा ऋषिकेश मंडल द्वारा आयोजित पौधारोपण के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि वैसे तो उत्तराखंड वनाच्छादित है परंतु उसके बाद भी हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए l साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा है कि पौधा रोपने के बाद उसकी सुरक्षा अथवा देखरेख भी अत्यंत आवश्यक है l
उन्होंने कहा है कि आज के अवसर पर जहां यह पर्व लोक संस्कृति से जुड़ा हुआ है वही हमें पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली चिपको आंदोलन की प्रणेता गोरा देवी एवं पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा जी को भी याद करना चाहिए।श्री अग्रवाल ने कहा है कि हमें अपने व्यक्तिगत जीवन में होने वाले कार्यक्रमों के अवसर पर भी पौधारोपण करना चाहिएl
इस अवसर पर ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती , प्रधानाचार्य गोविंद रावत, पार्षद शिव कुमार गौतम, रीना शर्मा, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा, प्रदीप कोहली,उषा जोशी, नितिन सक्सेना, अनुराग पयाल, कविता शाह, विवेक शर्मा, अनिता तिवाड़ी ,नेहा नेगी,माधवी गुप्ता,अंकित चौहान,ऋषि राजपूत, विनोद भट्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here