बिग ब्रेकिंग-मुख्यमंत्री तीरथ ने दिया इस्तीफा,बहुत जल्द होगी विधानमंडल दल की बैठक

0
562

देहरादून।
एक बार देवभूमि उत्तराखंड चर्चाओं में शुमार हो गया है,सरकार को अभी 5 साल पूरे भी नहीं हुए,और इस बीच दूसरे सीएम तीरथ सिंह रावत ने भी इस्तीफा दे दिया है।
वर्तमान में उत्तराखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है।सीएम के देहरादून लौटने पर हलचल बढ़ गई है।देहरादून में बीजेपी के विधायक जुटने लगे हैं।सूत्रों के मुताबिक, अगले 24 से 36 घंटे में विधानमंडल दल की बैठक हो सकती है।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कल राज्यपाल से मिल सकते हैं।
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड के सीएम ने तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने लिखा कि संवैधानिक प्रक्रिया कहती है कि सीएम को किसी सदन का सदस्य होना चाहिए और जब विधानसभा चुनाव में एक साल बचा हो तो उपचुनाव नहीं कराया जा सकता इसलिए मैं पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here