भाजपा नेता महेन्द्र मेहरा ने अपनी पदमुक्ति को लेकर रखा पक्ष

0
441

गोकुल बिष्ट

 

 

अल्मोड़ा।
महेन्द्र मेहरा ने अपनी पदमुक्ति को लेकर रखा अपना पक्ष
————————————————————–
भाजपा जिला अध्यक्ष के मंडल महामंत्री महेन्द्र मेहरा के पदमुक्ति के पत्र के जबाब में श्री मेहरा में अपना पक्ष रखा।
उन्होंने भाजपा की अनुशासनात्मक कार्रवाई पर तंज कसते हुए जिला अध्यक्ष व भाजपा शीर्ष नेताओं को पत्र भेजा जिसमें उन्होंने जिला अध्यक्ष का धन्यवाद किया और अपने ऊपर हुई अनुशासनात्मक कार्यवाही का स्वागत करते हुए आगे इस तरह की कार्यवाही को जारी रखने की अपील की और संगठन से अनुरोध किया कि वह अपने आंखो से काली पट्टी हटाकर सही कार्यकर्ताओं की पहचान करे ताकि भाजपा के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का गलत मूल्यांकन ना हो , उन कार्यकर्ताओ की भी पद मुक्ति या निष्कासन हो जो भाजपा के पदाधिकारी होने के बाद लोगो को विपक्ष की राजनीतिक सदस्यता करा रहे है और संगठन में गुटबाजी के जनक ब्लाक प्रमुख सहित पाच सौ प्रभावशाली लोगो की सदस्यता का विरोध करने वालों की पदमुक्ती का साहस करे संगठन के पदो से व्यक्तिगत स्वार्थी लोगो को हटाए आशा है की भाजपा का शीर्ष नेतृत्व अनुशासन के साथ निस्पक्षता से उन व्यक्तियों पदाधिकारियों पर कार्यवाही करे जो जो पार्टी को कमजोर करने का षड्यंत्र रच रहे है में भाजपा शीर्ष नेतृत्व से पूछना चाहता हूं लमगड़ा मंडल के मंडल अध्यक्ष पर क्या अनुशासनात्मक कार्यवाही हुई जिस पर सारे आरोप सिद्ध है अब संगठन अपनी कालीपट्टी उतारे दूध का दूध पानी करना सीखे मंडल अध्यक्ष पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के सारे सबूत मौजूद है प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता क्यों पड़ रही है एकतरफा कार्यवाही ठीक नहीं है मै सही के साथ और गलत का विरोधी हूं और रहूंगा मुझे पद से हटाने का मिशन दो साल पूर्व से चल रहा था दो साल बाद सफल हुए लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि लमगड़ा मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मै न किसी वोटर को जोड़ पाए ना अपनी छवि को सुधार पाये हा मंडल अध्यक्ष बनने के बाद अध्यक्ष पद के सहारे आर्थिक रूप से काफी मजबूत हो गए बड़े ठेके पाना ठेके में दलाली भाजपा में विधायक के दावेदारों को भ्रमित कर निजी लाभ लेना इस तरह लमगड़ा सहित जागेश्वर विधानसभा के भाजपा सरकार में विकास के मुद्दे भटक रहे है निजी हितों के लिए संघर्ष जारी है , हालाकि मेरा संजय डालाकोटी या रवि रौतेला आदि से व्यक्तिगत विरोध नहीं है संगठनात्मक पद को लेकर इस तरह का कार्य निंदनीय है जो आज हर वोटर और जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता कह हे है कुछ मन ही मन कुछ अपने दायरे में रहकर लेकिन हमने सुरुवात कर दी है कुछ समय बाद इस तरह कार्यकर्ता भी विस्फोटक रूप लेंगे गलत नीतियों का विरोध धरातल पर होगा मेरा भाजपा विरोधी गतिविधियों में लिप्त और सावर्थप्रक लोगो का विरोध जारी रहेगा समय रहते ही शीर्ष नेतृत्व को जागना होगा ताकि कार्यकर्ताओ को सामोहिक निर्णय न लेना पड़े संगठन को समय रहते ही अन्य लोगो पर भी कार्यवाही करनी चाहिए , मंडल अध्यक्ष को भी हटाओ यह माग और मुखर होगी मुझे किसी का डर नहीं है ना में डर से यह बात कह रहा हूं में नैतिकता के नाते व्यक्तिगत तौर पर किसी भी व्यक्ति से सम्बन्ध खराब करने के विचार में नहीं हूं।

अपने मंडल महामंत्री के कार्यकाल में भाजपा के पदाधिकारी पूर्व मंडल अध्यक्षो ,जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ , जागेश्वर, अल्मोड़ा के शीर्ष नेताओं युवा मित्रो क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओ का अपार प्यार व सहयोग मिला आप सबके सहयोग से ही यह पद मिला पहचान भी प्रतिष्ठा भी आप सब लोगो का प्यार भविष्य मै यो ही बना रहे, में हमेशा आपके बताए मार्ग पर चल स्कू भविष्य में भी आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा, आप सब के अपार प्रेम सहयोग स्नेह हेहु हृदय की गहराइयों से धन्यवाद-= महेन्द्र सिंह मेहरा पूर्व मंडल महामंत्री भाजपा लमगड़ा जागेश्वर (अल्मोड़ा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here