देहरादून।
जागेश्वर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रहे सुभाष पांडेय ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।
हालांकि पांडेय की धामी के प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली मुलाकात थी,इस शिष्टाचार मुलाकात में बधाई देने के साथ-साथ वे अपनी विधानसभान्तर्गत अनेक प्रकार की जनसमस्याओं को भी सीएम धामी के सामने रखने में भी सफल रहे।
अपनी विधानसभा ने आम जन सरोकारों को लेकर हर वक्त सजग रहने वाले दल के सक्रिय नेता को आमजनता के दुख दर्द की बहुत चिंता रहती है,इसलिए सीएम से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान ही उन्होंने जनता की बात सामने रख दी।
पुष्कर सिंह धामी के प्रदेश का नया मुखिया बनने व उनसे मुलाकात करने के बाद पांडेय काफी खुस नजर आये।
पांडेय ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में वर्ष 2022 के आम विधानसभा चुनाव से पूर्व जागेश्वर विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में विकास की बयार बहेगी,जनता के सपने सच होंगे,हर क्षेत्र का चहुँमुखी विकास होगा,राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों ने राज्य के विकास के के बारे में जो सपने संजोये थे वे पूरे होंगे ऐसा मुझे पूर्व विश्वास है।