ऋषिकेश।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दो दिवसीय उत्तराखंड भ्रमण के दौरान भारी बारीश के बावजूद नेपाली फार्म एवं रायवाला में जनता एवं बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसके लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं बीजेपी के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया एवं स्वागत कार्यक्रम की समीक्षा की।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पधारने पर जनता एवं कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह था, जोकि आने वाले चुनाव के लिए संजीवनी का कार्य करेगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने तीनों मंडलों के पदाधिकारियों, बीजेपी के कार्यकर्ताओं एवं जनता का विशेष धन्यवाद किया।
इस दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि अब 2022 चुनाव के लिए मजबूती से तैयारी करनी होगी उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आता देख विपक्षी दल जनता में भ्रामक प्रचार कर रहे हैं जो कि उनकी छोटी सोच एवं ओंछी राजनीति को दर्शाता है।श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बड़े स्तर पर विकास कार्य किए जा रहे हैं।इन्हि विकास कार्यों को लेकर हमें जनता के बीच जाना है उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचाना हमारा मकसद होना चाहिए। अग्रवाल ने कहा कि किसी भी संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं पर निर्भर करती है।
इस अवसर पर ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष रजनी बिष्ट, महिला मोर्चा अध्यक्ष संमा पवार, युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन सक्सेना, युवा मोर्चा महामंत्री रंजीत सिंह, जयंत किशोर शर्मा, रमेश शर्मा, मंडल महामंत्री रवि शर्मा, मंडल महामंत्री सुमित पवार, एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष बबीता, जितेंद्र भारती सहित अन्य लोग उपस्थित थे।