इक्फाई बिजनेज स्कूल की कार्यशाला में शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार पर हुआ मंथन

0
130

इक्फाई बिजनेज स्कूल की कार्यशाला में शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार पर मंथन।

शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार को लेकर 30 जुलाई 2022 को इक्फाई बिजनेस स्कूल आई0बी0एस0 की ओर से फैकल्टी नॉलिज सेंिरंग प्रोग्राम पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान आधुनिक तकनीक एवं संसाधनो से शिक्षा में सुधार की बात कही गयी। इक्फाई बिजनेस स्कूल (आई0बी0एस0) देहरादून में आयोजित हुयी कार्यशाला में गढवाल क्षेत्र के प्रमुख कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला में बताया गया कि शिक्षण के क्षेत्र में नये प्रयोग और व्यावाहरिकता से कई नये आयाम छुए जा सकते हैं। केस स्टडी के माध्यम से दैनिक जीवन से जुडे पहलुओं पर विस्तार से बताया गया जिससे छात्रों को कोर्स खत्म होने के बाद तत्काल रोजगार मिल सके। छात्रों को पहले से ही अगर केस स्टडी से माध्यम से पढाया जाए तो छात्र कल अपना करियर स्वंय चुन सकते हैं और नये आयाम छू सकते हैं।
इक्फाई बिजनेज स्कूल आई0बी0एस0 देहरादून में आयोजित कार्यशाला में इक्फाई यूनिवर्सिटी के वाईस चान्सलर डॉ0 राम करण सिंह मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता डॉ0 संजीव मालवीय, डीन इक्फाई बिजनेज स्कूल देहरादून एवं डॉ0 रशमि चौधरी, इक्फाई बिजनेस स्कूल देहरादून में शिक्षकों को निरन्तर अपने ज्ञान में वृद्धि और गुणवत्ता के बढावें पर जोर दिया। इस मौके पर इक्फाई बिजनेस स्कूल के शाखा प्रबन्धक देहरादून ने सभी का आभार जताया एवं कार्यशाला की सफलता की जानकारी दी। इस मौके पर पंकज कुमार, दीपक सिंह अधिकारी और महिमा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here