ऊधमसिंहनगर।
ऊधम सिंह नगर के जिलामुख्यालय रुद्रपुर पीएसी गेट के सामने नाली के अंदर लगभग पांच दिन पुराना एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पाते ही मौके पर जिला मुख्यालय के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस पहुंच गयी, जहां पुलिस ने तत्काल शव को नाली से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं शव के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान राम कृत साहनी के रूप में हुई है जो बिहार के मुजफ्फरपुर के गायघाट का बताया जा रहा है, वहीं चौकाने वाली बात तो ये है कि ये शव नैनीताल रोड पर पीएसी के गेट के पास जहां से कोतवाली और थाने महज चंद कदमों की दूरी पर है वहां ये शव कैसे आया ये एक बड़ा सवाल है।
जानकारी के अनुसार नैनीताल रोड पीएसी गेट के पास बने नाले में अचानक एक शव मिलने की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव की शिनाख्त भी कर ली, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है।