खिर्सू रैली से किया आह्वान एक बार फिर मोदी लहर में सवार होकर चुनावी वैतरणी पार करेंगे डाॅ0 धन सिंह रावत
——————————————————————–
वर्ष 2017 में हुए आम विधानसभा के चुनाव में श्रीनगर विधानसभा से अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी व कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को शिकस्त देकर विधानसभा पहुंचकर भाजपा सरकार में उच्च शिक्षा व आपदा मंत्री बने डाॅ0 धनसिंह रावत एक बार मोदी लहर में सवार होकर पुन: चुनावी वैतरणी पार करने का मन बनाकर लगातार जनसंपर्क व रैलियों के माध्यम से अपनी महिला,युवा व उम्रदराज लोगों की टीम को विश्वास में व साथ में लेकर विधानसभा में सक्रिय हो गये हैं।
आज खिर्सू रैली में डाॅ0 रावत ने इरादे जगजाहिर करते हुए चुनावी बढ़त भी लेने का प्रयास किया।
रैली में बड़ी संख्या में युवा,महिलाएं,भूतपूर्व व वर्तमान प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,जिला पंचायत सदस्य व बड़ी भारी संख्या में आम जनता हाथ में भाजपा का झण्डा लिये हुए चल रहे थे साथ में लाऊड स्पीकर पर गढ़वाली गाना “सुण जा बात भुली हां वोट कमल मां दियां,सुण जा बात भुला हां वोट कमल मां दियां।मोदी जी का बतायां बाटा बढदी तुम रह्यां,सुण जा बात भुली——-लगातार बज रहा था।
रैली में लोगों की अच्छी खासी तादात होने से मंत्री रावत गदगद नजर आये।
रैली उपरान्त सभा को संबोधित करते हुए मंत्री रावत ने महिला मंगलदल को हर प्रकार की सहायता व युवक मंगलदल को 20 कंपनियां मौके पर बुलाकर 500 लोगों को रोजगार देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि मेरे वर्तमान कार्यकाल में हर गांव में सड़क पहुंची है,जहां रह गई है वहां लोग शीघ्र आपस में मीटिंग कर रोड की लम्बाई व स्थान बता दें,हम तुरंत काम शुरू करवा देंगे।