गणेश सिंह रावल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय रूद्रपुर ने लगाया आरटीपीसीआर जांच शिविर
———————————————————————–
रुद्रपुर।
कोविड-19 की तीसरी लहर से पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय रूद्रपुर ने लोगों का शिविर लगाकर आरटीपीसीआर टैस्ट कराया।
कोविड–19 के लिए जागरूकता अभियान चलाते हुए और कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए सीएमओ रुद्रपुर द्वारा गठित मेडिकल टीम के द्वारा चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर में शिविर लगा कोविड की जांच की गई।
टीम का नेतृत्व संयुक्त रूप से डॉ० जयंत नंद जोशी, डॉ० धर्मेंद्र कुमार, डॉ० सुरेंद्र कुमार गुप्ता, लैब टेक्नीशियन संजय पांडे एवम लैब टेक्नीशियन प्रमोद कुमार ने किया।
टीम के तत्वाधान में लगभग 100 से अधिक लोगो की आरटी – पीसीआर जांच की गई। इस आयोजन को सफलतापूर्वक कराने में कॉलेज के मैनेजिंग डॉयरेक्टर डॉ० के सी चंदोला, एडिशनल डॉयरेक्टर मनोज चंदोला , प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय विश्वकर्मा , प्रबंधक सागर तिवारी एवम समस्त कॉलेज मैनेजमेंट का अहम योगदान रहा।
चंदोला मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों व स्टाफ ने भी कोविड महामारी में आम जनता की निःस्वार्थ भावना से सेवा करने का संकल्प लिया।