सीएम धामी ने इन मंत्रियों के साथ ली शपथ
देहरादून — उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर फाइनल हो गए धामी कैबिनेट के आठ मंत्री यह आठ मंत्री पीएम के सामने सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ शपथ ली।
कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
चंदन राम दास
गणेश जोशी
धन सिंह रावत
सतपाल महाराज
सौरभ बहुगुणा
सुबोध उनियाल
रेखा आर्य
प्रेमचंद अग्रवाल
मंच पर काबीना मंत्रियों के 8 सीट रखी गयी रिजर्व रखी गई थी।
विधायक विशन सिंह चुफल, विधायक बंशीधर भगत को किया गया ड्राप, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को भी मंत्री नहीं बनाया गया है।