कोरोना कर्फ्यू 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा,लेकिन अब दुकानें रात्रि 9 बजे तक खुलेंगी

0
396

उत्तराखंड राज्य में हालांकि कोविड 19 के मामले तेजी से कम हो रहे हैं,बावजूद इसके राज्य सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित रखने व कोई रिश्क ना लेने की बात करती है,इसीलिए राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू को 1 सप्ताह तक के लिए और बढ़ा दिया है,लेकिन इस बार दुकानदारों को छूट देते हुए दुकान बंद करने का समय रात्रि 9 बजे तक कर दिया है।
राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ गई है,फिर भी राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। जिसके तहत प्रदेश में 27 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। हालांकि, इस दौरान राज्य सरकार ने बड़ी राहत भी दी है। क्योंकि अब मार्केट खुले रखने के समय को 7:00 बजे से बढ़ाकर 9:00 बजे तक कर दिया है। इसके साथ ही मैदानी जिलों से पर्वतीय जिलों में जाने के लिए अब आरटी-पीसीआर या एंटीजन टेस्ट की जरूरत को समाप्त कर दिया है।
गौर हो कि पिछले हफ्ते 20 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया था। जिसे 27 जुलाई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। मुख्य रूप से मैदानी जिलों से पर्वतीय जिलों में जाने वाले, प्रदेश के व्यक्ति को आरटी-पीसीआर या एंटीजन टेस्ट दिखाने की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है। यही नहीं, अगर कोई व्यक्ति हवाई यात्रा के माध्यम से प्रदेश में आता है और वह दोनों डोज लगवा चुका है तो उसे भी नेगेटिव रिपोर्ट की शर्त से छूट रहेगी। इसके अतिरिक्त अब बाजार सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुले जा सकेंगे।
यही नही, राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सिनेमा हॉल और वाटर पार्क को भी 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ खोले जा सकेंगे। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार पूर्व में जारी की एसओपी में जो व्यवस्थाएं की गई थी, उन्ही व्यवस्थाओं को यथावत रखा जाएगा। यही नही, सभी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान फिलहाल बंद ही रहेंगे, ऑनलाइन कक्षाओं के डिस्टेंस लर्निंग के जरिए संचालित होंगी, कोचिंग संस्थान फिलहाल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here