कोरोना कर्फ्यू 1 सप्ताह और बढ़ेगा,लेकिन पहले से कुछ छूट रहेगी।क्या है नई रियायत,जानने के लिए पढें

0
622

उत्तराखंड राज्य में हालांकि कोरोना के मामले सिमटते जा रहे हैं,लेकिन प्रदेश सरकार किसी भी प्रकार से रिश्क लेने व ढील देने के पक्ष में नहीं है।

उत्तराखंड सरकार फिलहाल कोरोना कर्फ्यू को लेकर कोई जल्दबाजी करने के मूड में नहीं है। अब कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह तक और बढ़ाया जा रहा है। इसकी अवधि छह जुलाई की सुबह छह बजे से लेकर 13 जुलाई की सुबह छह बजे तक होगी।
रविवार चार जुलाई की शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78 नए कोरोना संक्रमित मिले और इस अवधि में दो लोगों की कोरोना से मौत हुई। एक दिन पहले तीन जुलाई को कोरोना के 158 नए संक्रमित मिले थे। रविवार को 144 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे। कोरोना कर्फ्यू की अवधि छह जुलाई की सुबह छह बजे तक है। अब सरकार इसे बढ़ाकर 13 जुलाई तक करने जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक इस बार सरकार वर्तमान में लागू रियायत को बरकरार रखने के साथ ही शापिंग माल खोलने की छूट दे सकती है। कोविड कर्फ्यू के संबंध में मानक प्रचालन कार्यविधि यानी गाइडलाइन (एसओपी) सोमवार शाम तक जारी हो जाएगी। प्रदेश में बीती 10 मई को एक हफ्ते के लिए कोविड कर्फ्यू लागू किया गया था। इसके बाद से कर्फ्यू को एक-एक हफ्ते के लिए निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही कर्फ्यू में कई रियायत दी गई हैं। वर्तमान में सप्ताह में छह दिन बाजार सुबह आठ से शाम सात बजे तक खुल रहे हैं। आवश्यक सेवाओं के कार्यालय सौ फीसद और शेष कार्यालय 50 फीसद क्षमता के साथ खुल रहे हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को कोचिंग देने वाले संस्थानों को 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की छूट दी गई है। चिड़ि‍याघर, पार्क भी खोल दिए गए हैं। जिम भी 50 फीसद क्षमता के साथ खुले हैं।
इस बीच शापिंग माल संचालकों की ओर से भी उन्हें माल खोलने की छूट देने की मांग की जा रही है। कोविड के मामले जरूर घटे हैं, मगर खतरा अभी टला नहीं है। कोराना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। इसे देखते हुए सरकार कोविड कर्फ्यू को हफ्तेभर आगे बढ़ाने जा रही है। हालांकि, इसमें वर्तमान में लागू रियायत बरकरार रखी जाएंगी। इसके साथ ही शापिंग माल को हफ्ते में तीन या चार दिन खोलने की सशर्त छूट दी जा सकती है। अलबत्ता, सिनेमा हाल, स्वीमिंग पूल, थिएटर, आडिटोरियम फिलहाल बंद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here