राज्यपाल से मिले धामी,कल राजभवन में लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

0
346

देहरादून।
उत्तराखंड राज्य में 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा कोई भी काम में अब देर नहीं करना चाहती है,तभी तो जैसे ही पुष्कर सिंह धामी के नाम पर राज्य के11वें मुख्यमंत्री के रूप में मोहर लगी,उन्होंने तुरंत राज्यपाल से राजभवन में जाकर मुलाकात की।
पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री के रूप में जैसे ही उनके नाम पर मुहर लगी उन्होंने सभी का अभिवादन किया। कहा वे टीम वर्क के रूप में सभी को साथ लेकर काम करेंगे।  थोड़ी देर बाद वो राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात के लिए गए।  मुलाकात के बाद निर्णय हुआ कि कल यानी 4 जुलाई रविवार शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होगा। बताते चलें कि पुष्कर सिंह धामी भगत सिंह कोश्यारी के खास लोगों में जाने जाते हैं। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व दो बार से खटीमा से विधायक हैं धामी। इधर विधान मंडल दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर बतौर सीएम की मोहर लगने जा रही थी तो दूसरी और राजभवन में कुर्सी, सामियाना,तम्बू,मेज,कुर्सी,माइक, ऑडियो फुल मलाये लाउड स्पीकर लगने शुरू हो गये थे । माना जा रहा है की चुने सीएम को आज ही राज्यपाल बेबी रानी मौर्य शपथ दिला सकती थी। इधर राजभवन मे शामियाना वेगैरह की कुर्सी लगनी शुरू हो गई थी,आज ही शपथ दिलाई जाने की संभावनाएं चल रही। लेकिन सूत्रों के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह अब कल 5:00 बजे राज भवन में संपन्न होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here