चिन्हीकरण को लेकर राज्य आंदोलनकारियों का धरना कल 4 तारीख रविवार को
———————————————
देहरादून।
अपनी लम्बित 2 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य ऑदोलनकारी सरकार के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं।इसी कड़ी में राज्य ऑदोलनकारी पहले एक दिवसीय धरना देंगे और मांगों का निस्तारण न होने पर प्रदेशभर में ऑदोलन का बिगुल बजायेंगे।
चिन्हीकरण के लम्बित मामलों का निस्तारण न होने व 10 फ़ीसदी क्षैतिज आरक्षण बहाल न होने से गुस्साए राज्य ऑदोलनकारी रविवार 4 जून को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में राज्य सरकार के खिलाफ धरना देंगे।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा बीते 10 वर्षों से चिह्नीकरण के कई लंबित मामलों का निस्तारण न होने व 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण बहाल न होने से उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारियों में सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है।
इस संबंध में कई बार प्रदेश के मंत्रीगणों तथा विधायकगणों के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे गए लेकिन सरकार राज्य आंदोलनकारियों की मांगों को अनदेखा कर रही है तथा उनकी 2 सूत्रीय जायज मांगों की ओर तनिक भी ध्यान नहीं दे रही है।
कुकरेती ने चेतावनी दी कि इसके बाद भी उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो राज्य ऑदोलनकारी मंच स्थानीय जनता व सरकार के रवैये से क्षुब्ध ऑदोलनकारियों को साथ लेकर
पूरे उत्तराखंड राज्य के हर जिले में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।