ऋषिकेश।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आज भारतीय जनता पार्टी के तीनों मंडलों के अध्यक्षो एवं विभिन्न मोर्चों के कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक आहुत की गई जिसमें 18 सितम्बर को ऋषिकेश में होने वाली भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद रैली के स्वागत की तैयारी को लेकर चर्चा वार्ता की गई । जन आशीर्वाद रैली में हजारों दुपहिया वाहन नेपाली फ़ार्म से ऋषिकेश व्यापार सभा तक पहुंचेंगे l
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि जन आशीर्वाद रैली को लेकर आमजन में बहुत उत्साह है उन्होंने कहा कि आशीर्वाद यात्रा अद्भुत होगी उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साह के साथ यात्रा में प्रतिभाग करने की अपील की किया ।
भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल ने कहा है कि 18 सितंबर को ऋषिकेश विधानसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जन आशीर्वाद यात्रा में प्रतिभाग करेंगे । यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई । अवसर पर ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा है कि जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है उन्होंने कहा है कि यह यात्रा अद्भुत होगी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।
बैठक में वीरभद्र मंडल के अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने कहा है कि यात्रा का अलग-अलग स्थानो पर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा l उन्होंने कहा है की जन आशीर्वाद यात्रा में बढ़-चढ़कर कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे ।
श्यामपुर मंडल के अध्यक्ष गणेश रावत ने कहा है कि यात्रा हॉट बाजार, श्यामपुर से 10:00 बजे प्रारंभ होगी, जन शीर्वाद यात्रा की रूपरेखा एवं योजना तैयार की गई है।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरीयाल, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल , रविंद्र राणा, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र के मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, महामंत्री सुंदरी कंडवाल, सुमित पवार, रजनी बिष्ट, भूपेंद्र रावत, शम्मा पवार, युवा मोर्चा के अध्यक्ष नितिन सक्सेना, प्रिंस रावत, हरिशंकर प्रजापति, उषा जोशी, नीलम चमोली, राजेश क्षेत्री, सोबन सिंह कैंतूरा, चमन पोखरियाल, रवि शर्मा, राजेश चंद्र, आरती दुबे, जगदंबा सेमवाल, विवेक चतुर्वेदी, माया घले आदि लोग उपस्थित थे l