दर्जनों युवाओं ने ली उत्तराखंड क्रांतिदल की सदस्यता,सभी ने उक्रांद को मजबूत करने का लिया संकल्प

0
126

*हल्द्वानी दिनांक 6 /7 2022 उत्तराखंड क्रांति दल मैं दर्जनों युवाओं ने सदस्यता दिलाई गई एक कार्यक्रम में मुखानी जिला कार्यालय हल्द्वानी मैं सभी युवाओं को सदस्यता दिलाई गई यूकेडी के जोन प्रभारी सुशील* *उनियाल ने सभी युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि युवा ही है जो इस राज्य की दिशा और दशा बदल सकता है उन्होंने राष्ट्रीय पार्टियों पर युवाओं का शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ही है जो युवाओं को सही रास्ता दिखा सकता है उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा सदस्यता अभियान एवं वार्ड इकाइयों का गठन करना है दल के जिलाध्यक्ष श्री दिनेश भट्ट ने कहां की युवाओं को नई जिम्मेदारी के साथ कार्य दिया देवेश सेन आर्य ने कहा कि हल्द्वानी के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में* *यूकेडी को मजबूत किया जाएगा जाएगा बैठक में संचालन समिति के सदस्य तेज सिंह कार्की महिला नगर अध्यक्ष काजल खत्री नगर अध्यक्ष पार्षद रवि बाल्मीकि देवेश सेन आर्य दीपक कुमार मनीष नंद नीरज गौड़ दीपक मयंक मौर्य रोहित अधिकारी मोहित सिंह हरीश आनंद कार्तिक वर्मा पंकज कनवास रंजीत कश्यप रविंदर सिंह मंगल भंडारी मोहित सिंह नवीन सिंह मेहरा रोहित अधिकारी रवि सिंह बोरा दीपक सिंह मिथिलेश मेहरा सागर आर्य अभय सिंह प्रसंग पंक्ति तुषार बगड़वाल आदि कई साथियों ने दल की सदस्यता दिलाई गई*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here