स्वस्थ व सकुशल हैं उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत,पौड़ी में पाले की वजह से पलट गया था मंत्री जी का वाहन

0
763

पौड़ी।स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का वाहन बुआखाल-रामनगर हाईवे पर पाले की चपेट में आकर पलट गया। वाहन में मंत्री डॉ रावत सहित चार अन्य लोग सवार थे,लेकिन गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित रहे।इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री दूसरे वाहन से सैंजी गांव पहुंचे।



पौड़ी जिला प्रशासन की ओर से उन्हें देहरादून भेजने की व्यवस्था की गई। मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत मंगलवार को थलीसैंण में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद देहरादून लौट रहे थे कि बुआखाल-रामनगर हाईवे पर भरसार व चौंरीखाल के बीच लट्ठीमार में उनका वाहन पाले की चपेट में बीच सड़क में पलट गया। वाहन में मंत्री डॉ रावत के साथ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत,राज्य सहकारी संबंध अध्यक्ष मातवर सिंह व मंत्री के पीआरओ उमेश ढौंडियाल सवार थे।



वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर फ्लीट में शामिल अन्य लोगों ने मंत्री व अन्य को वाहन से रेस्क्यू किया।
पौड़ी के जिलाधिकारी डॉक्टर विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि वाहन सुरक्षित है वाहन दुर्घटना में मंत्री सहित सभी लोग सुरक्षित हैं,तथा जिला प्रशासन ने मंत्री जी को अन्य वाहन से देहरादून पहुंचाने की व्यवस्था कर ली है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here