डॉ0 धन सिंह रावत को मिलेगा उत्तराखंड शौर्य सम्मान,विशिष्ट कार्यशैली ने बनाया डाॅ0रावत को सम्मान का असली हकदार

0
187

डॉ0 धन सिंह रावत को मिलेगा उत्तराखंड शौर्य सम्मान,विशिष्ट कार्यशैली ने बनाया डाॅ0रावत को सम्मान का असली हकदार
——————————————————————
उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत को 9 जून को देहरादून में उनके सरकारी आवास में उत्तराखंड शौर्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ0 मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ की अध्यक्षता में बनी उच्च स्तरीय समिति में यह निर्णय लिया गया।
शौर्य अभियान समिति के सदस्य डाॅ0 अरविंद दरमौडा एवं प्रो0 मोहन सिंह पंवार ने जानकारी दी कि उच्च शिक्षा एवं जन स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नवाचार लोगों के लिए डॉक्टर धन सिंह रावत का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि डॉ0 रावत द्वारा स्वयं विभागों के संचालित कार्यक्रमों की मानिटरिंग की जाती है, तथा वे स्वयं के गैर सरकारी संपर्क सूत्रों से भी गोपनीय जानकारी लेते रहते हैं।इसलिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम सफल हो रहे हैं।
डाॅ0 दरमोडा ने बताया कि डाॅ0 मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक में जर्मनी से पूर्व सचिव भारत सरकार डाॅ0 कमल टावरी पूर्व सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय डाॅ0 वृजेश शुक्ल,प्रो0 वी जे,पर्यावरण विद्ध जगत सिंह चौधरी’जंगली’प्रो0जे पी पचोरी,प्रो0मोहन सिंह पंवार,डाॅ0अरविंद दरमोडा,गीताराम गौड ने डाॅ0 धन सिंह रावत को शौर्य सम्मान देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ0धन सिंह रावत की कार्यशैली उन्हें अन्य मंत्रियों से अलग स्थान पर रखती है।
शौर्य सम्मान उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने अपनी कार्यशैली से अपना विशिष्ट स्थान बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here