ऋषिकेश।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर श्यामपुर रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिए ओवरब्रिज बनाने की बात कही ।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि रानीपोखरी में पुल टूट जाने के कारण गढ़वाल की तरफ जाने वाले अधिकांश वाहन नेपाली फार्म होते हुए ऋषिकेश होते हुए आगे बढ़ रहे हैं एवं ट्रेन के आवाजाही के कारण आए दिन श्यामपुर रेलवे फाटक के आसपास जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश गढ़वाल का प्रवेश द्वार होने एवं चारधाम यात्रा मे आने वाले श्रद्धालु, कावड़ यात्री व तीर्थ नगरी होने के कारण भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसी मार्ग से ऋषिकेश पहुंचते हैं। उन्होंने कहां है कि श्यामपुर रेलवे फाटक के पास ओवर ब्रिज बनाना अति आवश्यक है। इस संबंध में श्री अग्रवाल ने मुख्य सचिव एस. एस संधू को भी दूरभाष पर समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया ।
श्री अग्रवाल ने श्यामपुर रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम को गंभीरता से लेते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा है कि श्यामपुर रेलवे फाटक के पास अतिरिक्त पुलिस फोर्स बढ़ाया जाए ताकि लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो ।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि मुख्य मोटर मार्ग पर जाम लगने के कारण कुछ वाहन रुषाफार्म, गुमानीवाला, भट्टोवाला, गढ़ी आदि क्षेत्रों के आंतरिक सड़कों पर आ रहे हैं जिस कारण इन स्थानों पर भी जाम की स्थिति बनी रहती है वहां पर भी पुलिस फोर्स लगाया जाए ताकि जाम की स्थिति से निपटा जा सके ।