3 बार उत्तर प्रदेश व 1 बार उत्तराखंड की विधानसभा में विधायक रहे उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक काशी सिंह ऐरी को एक बार फिर से उत्तराखंड क्रांति दल की कमान सौंप दी गई है,ऐरी कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं में सबकी पसंद बताये जा रहे हैं।
पूर्व विधायक और यूकेडी के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी को उत्तराखंड क्रांति दल का केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया है।
उत्तराखंड क्रान्ति दल का द्विवार्षिक अधिवेशन मैं दल के वरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थित व प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों से भारी संख्या मे पहुंचे कार्यकर्ता व डेलीगेट्स के उत्साह के बीच शुरु हुआ।
दल के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी की अध्यक्षता मे शुरू प्रथम सत्र की बैठक में अपने स्वागत भाषण में दल के वरिष्ठ नेता पूर्व अध्यक्ष बी.डी. रतूड़ी ने दल की मजबूती के लिये सामूहिक प्रयास व सामूहिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज दल के सामने प्रदेश को बचाने की जो चुनौतियां हैं एकजुट होकर ही उसका समना किया जा सकता है। पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि संगठन को गाँव तक मजबूत करना होगा। तभी सफलता मिल सकती है।
सदन को संबोधित करते हुये नवनिर्वाचित अध्यक्ष ऐरी कहा कि जो गलतियां अभी तक हुई है उन गलतियों को दोहराया नहीं जायेगा। प्रत्येक को जबाबदेह होना पड़ेगा। प्रत्येक पदाधिकारी का आंकलन उसके कार्यो के अनुसार किया जायेगा। समस्त उक्रांद कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी के साथ ऐरी का स्वागत किया।