राज्य निर्माण ऑन्दोलनकारियों की मांगों पर शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर से मिला मंच

0
942

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा राज्य आंदोलनकारियो क़ी चिन्हीकरण हेतु L I U व राजस्व पुलिस क़ी रपट क़ी को आवश्यक करना /एक समान पेंशन एवं पेंशन पट्टा जारी करने के साथ ही 10% क्षैतिज आरक्षण सुविधा प्रदान करने हेतु अध्यादेश या शासनादेश जारी करने मांग व पुनः सरकार को सुझाव देने पर चर्चा के साथ ही भू-कानून /परिसीमन/लोकायुक्त के साथ ही समूह ग़ मे रोजगार कार्यालय मे आवश्यक पंजीकरण लागू होने एवं सुदूर पहाड़ो पर राज्य आन्दोलनकारियों क़ी समस्याओ को लेकर मुख्य सचिव के स्टाफ आफिसर व कार्मिक सचिव अरविंद ह्याँकि से वार्ता हुई।
कार्मिक सचिव अरविंद ह्याँक़ी जी द्वारा गंभीरता से चर्चा क़ी और उन्होने विशेषकर राज्य आन्दोलनकारियों के मसले पर मुख्यमन्त्री के प्रमुख सचिव व प्रमुख सचिव गृह को व्यक्तिगत पत्राचार क़ी बात कही।
शिष्टमंडल मे वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी पीo डीo गुप्ता उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, उपाध्यक्ष सुरेश नेगी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here