देहरादून।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर उनके चारों बेटों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस साल से 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री जी के इस फैसले की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है|
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह हमेशा से ही गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के शहीदी दिवस को बाल दिवस के रुप में मनाए जाने की पैरवी करते आ रहे हैं, बता दें कि इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ने अपने कई संबोधन के दौरान श्री गुरु गोविंद सिंह के पुत्र साहिबजादा जोरावर सिंह जी व साहिबजादा फतेह सिंह के शहीदी दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाये जाने की बात कही है|
विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा की 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहीदी दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाना हम सब भारत वासियों के लिए गर्व की बात है
ज्ञात है कि सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्रों को मुगलों ने हत्या कर दी थी एवं उनके साहिबजादा जोरावर सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह जी को दीवार में जिंदा चिनवा दिया गया था| सिख और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए कुर्बानी देने वाले चार साहिबजादों की याद में 21 से 27 दिसंबर का सप्ताह बलिदानी सप्ताह के तौर पर मनाया जाता है। साहिबजादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने अपनी शहादत दे दी, लेकिन धर्म पर आंच नहीं आने दी।
<script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-9828756897243404″
crossorigin=”anonymous”></script>
<!– both site –>
<ins class=”adsbygoogle”
style=”display:block”
data-ad-client=”ca-pub-9828756897243404″
data-ad-slot=”4803281337″
data-ad-format=”auto”
data-full-width-responsive=”true”></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>