हल्द्वानी के गोविंद बगड़वाल व वीरेन्द्र भंडारी को मिला कोरोना वारियर्स सम्मान

0
526

विरेन्द्र सिंह कपकोटी

हल्द्वानी के गोविंद बगड़वाल व वीरेन्द्र भंडारी को मिला कोरोना वारियर्स सम्मान
————————————————————————

हल्द्वानी।
केशर जन कल्याण समिति (रजि०) व “आदित्य बुलेटिन” न्यूज पोर्टल द्वारा गोविंद सिंह बगड़वाल व वीरेन्द्र सिंह भंडारी को कोरोना वारियर्स का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

कोरोना महामारी में गरीब लोगों को निःशुल्क मास्क,सैनिटाइजर व अन्य दवाई निशुल्क वितरित करने पर व मुश्किल समय में परेशान लोगों अनेकों जटिल समस्याओं का समाधान निकालने वाले कठघरिया में स्थित स्वस्तिक मेडिकोज के स्वामी गोविंद बगड़वाल व ओम मेडिकल स्टोर के स्वामी वीरेंद्र भंडारी सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाते हैं।
इन्हीं सब कार्यों के मद्देनजर इन दोनों को सम्मानित किया गया,और उनके सफल जीवन व व्यापार बृद्धि हेतु शुभकामनाएं ज्ञापित की गई।
साथ ही जन कल्याण समिति (रजि०) व आदित्य न्यूज बुलेटिन के द्वारा गोविंद बगड़वाल व वीरेन्द्र भंडारी को
भरोशा दिलाया कि उनके द्वारा भविष्य में भी समाज हित में समय-समय पर जो भी नेक कार्य किये जायेंगे,संस्था व न्यूज पोर्टल उन कामों को जन जन तक पहुंचाने व उनके सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here