ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज खदरी खड़गमाफ में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने क्षेत्र में आंतरिक सड़क मार्गो के निर्माण के लिए 7 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की।कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं श्री अग्रवाल के समक्ष रखी।वहीं श्री अग्रवाल ने मौक़े पर ही जन समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के संग वार्ता कर समस्याओं का निदान किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर क्षेत्र वासियों द्वारा फूल माला से विधानसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया|
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि खदरी खड़गमाफ क्षेत्र में विकास की अपार संभावना हैं। विगत कई वर्षों से इस क्षेत्र में व्यापक स्तर पर विकास के कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में जो भी विकास कार्य अधूरे हैं उन्हें पूरा किया जायेगा।अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं जो बदस्तूर जारी रहेंगे। विकास की दृष्टि से ऋषिकेश विधान सभा को धन की कमी कभी भी आड़े नहीं आने दी गयी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र का सर्वांगिक विकास उनका संकल्प है।गांवों तक सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ पहुंचाने की पूरी कोशिश है. केन्द्र और राज्य की सरकार की योजना से घर–घर बिजली, नल से शुद्ध पानी एवं सड़कों का जाल बिछाया गया है।
इस अवसर पर सतपाल सैनी, कुसुम डबराल, वीरेंद्र प्रसाद रयाल, विजय भट्ट, जवाहर सिंह रावत, विनोद डबराल, गौतम राणा, सुबोध कंडवाल, राकेश डबराल, प्रदीप धस्माना, उमादत्त बेलवाल, मीना भट्ट, रूपराम बेलवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।