अजब-गजब।पति-पत्नी एक दूजे के खिलाफ लडेंगे विधानसभा चुनाव(कौन हैं ये दम्पति,कहां की है विधानसभा,जानने के लिए पढ़ें)

0
707

पति-पत्नी एक दूजे के खिलाफ लडेंगे विधानसभा चुनाव
——————————————————————-
राजनीति में ना कोई स्थाई दोस्त ना कोई स्थाई दुश्मन।राजनीति वो काम करा दे जो कोई ना कर सके।
”राजनीति में कोई सगा-सम्बंधी नहीं होता” आदि-आदि कहावतें चरितार्थ हुई हैं उत्तराखंड के वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सोमवार विधानसभा क्षेत्र में।
प्रदेश की 51-सोमेश्वर, विधानसभा क्षेत्र,सोमेश्वर में कई उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने के लिए उतरे हैं,लेकिन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बले निवासी बलवंत आर्य तथा उनकी पत्नी मधुबाला आर्य एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।
बलवंत आर्य को समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं मधुबाला आर्य ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है।
बताते चलें कि बलवंत आर्य और मधुबाला आर्य 20 वर्षों से भी अधिक समय तक भाजपा में सक्रिय रूप से राजनीति कर चुके हैं। मधुबाला आर्य ने भारतीय जनता पार्टी से सोमेश्वर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी की थी,लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने नामांकन के अंतिम दिन बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन किया है। जबकि उनके पति बलवंत आर्य ने एक दिन पहले समाजवादी पार्टी के बैनर तले जिला मुख्यालय पहुंचकर अपना नामांकन किया है। दोनों पति पत्नी के चुनाव मैदान में उतरने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। नाम वापसी के दिन तक देखना होगा कि आखिर दोनों चुनाव मैदान में डटे रहते हैं या इनमें से कोई एक अपना नाम वापस लेकर विवाह मण्डप में सात जन्मों तक साथ-साथ रहने की कसम को निभाते हैं,ये तो समय ही बतायेगा कि आखिरकार पति-पत्नी करेंगे क्या।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here